लखीमपुरखीरी, जुलाई 17 -- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने राजकीय कृषि बीज संवर्द्धन प्रक्षेत्र जमुनाबाद में नए बने कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। फार्म मशीनरी बैंक स्थापना को दो किसानों को ट्रैक्टर की चाभी सौंपी। परिसर में पौधे भी लगाए। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा संचालित कृषि महाविद्यालय के निरीक्षण के दौरान छात्रों व किसानों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने शिक्षण व्यवस्था, शोध प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, कृषि प्रक्षेत्र व छात्रावास की व्यवस्थाओं को देखा। कॉलेज प्रशासन से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता और शोध के अधिक अवसर पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कृषि शिक्षा को और अधिक व्यावहारिक व तकनीकी बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। इस दौरान चन्द्र ...