बिहारशरीफ, मई 25 -- कार्यालय भवनों का गिर रहा प्लास्टर, मरम्मत के लिए बीडीओ ने भेजा पत्र फोटो : सरमेरा ऑफिस : सरमेरा का सूचना प्रौद्योगिकी केन्द्र भवन। सरमेरा, निज संवाददाता। पांच साल पहले बने सूचना प्रौद्योगिकी केन्द्र भवन की मरम्मत और रंगाई पुताई के लिए बीडीओ रौशन भूषण ने भवन प्रमंडल बिहारशरीफ के कार्यपालक अभियंता को पत्र भेजा है। दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि इस भवन में प्रखंड कार्यालय के अलावा अंचल, बाल विकास परियोजना, प्रखंड पंचायत राज, प्रखंड सहकारिता, प्रखंड शिक्षा, आपूर्ति, नगर पंचायत कार्यालय चल रहा है। भवन के कई भागों में प्लास्टर गिर रहा है। बिजली की वायरिंग भी सही से काम नहीं कर रही है। ऐसे में इसकी अविलंब मरम्मत करवाने की आवश्यकता है। बीडीओ ने बताया कि इस संबंध में पत्र की प्रतिलिपि डीएम शशांक शुभंकर, डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक ...