फरीदाबाद, अप्रैल 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम के चुनाव परिणाम को घोषित हुए एक माह से ज्यादा का समय हो चुका है। फिर भी अभी तक सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव नहीं हो सका है। जबकि इनके कार्यालय तैयार हो चुके हैं। नगर निगम का चुनाव दो मार्च को संपन्न हुआ था। 12 मार्च को चुनाव परिणाम भी घोषित हो गया था। 25 मार्च को पंचकूला में मेयर प्रवीण बत्रा जोशी और सभी 46 पार्षदों ने शपथ भी ले ली थी। इसके बाद उम्मीद थी कि अब शीघ्र ही सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का भी चुनाव हो जाएगा। नगर निगम प्रशासन ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए कार्यालय भी तैयार कर दिए थे। अधिकारी सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए बनाए गए कार्यालयों को खाली करके भी अपने नए कार्यालयों में कामकाज शुरू कर चुके हैं। अभी नगर निगम के गलियारों...