टिहरी, अगस्त 30 -- मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल चंबा के जल संस्थान उपखंड कार्यालय का विधायक किशोर उपाध्याय ने लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि कार्यालय भवन बनने से कर्मचारियों के अलावा उपभोक्ताओं को भी सुविधा मिलेगी। उन्होंने शहर की जलापूर्ति को और बेहतर करने के निर्देश दिए। शनिवार को 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित चंबा के जल संस्थान उपखंड कार्यालय का विधायक उपाध्याय ने लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में जनहित के लिए बेहतर कार्य कर रही है। कहा कि जल्द ही नई टिहरी और चंबा शहर के लिए जायका योजना के तहत नई और दीर्घकालिक योजना शुरू की जाएगी। पालिकाध्यक्ष शोभनी धनोला ने कहा कि चंबा शहर को स्वच्छ और साफ रखने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जल संस्थान को पेयजल और अन्य कार्य के लिए 31.74 लाख रुपये की धनराशि दी। जल संस्थान के ...