प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 6 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर की प्रमुख सड़कों की पटरी पर ठेला लगाने वाले सैकड़ों दुकानदारों ने गुरुवार को डीएम और एसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग, मेडिकल कॉलेज रोड, बाबागंज के आसपास ठेला पर फल सहित अन्य वस्तुओं की बिक्री करने वाले अरमान, अमन, रईस, दिनेश, विनोद, सोहनलाल, नीरज, गोलू आदि ने डीएम और एसपी को ज्ञापन देकर बताया कि महाकुम्भ से पहले पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुगम रखने के लिये सभी की दुकानों को हटवाया था। तीन फरवरी से दुकानों को लगाने की अनुमति दी थी। शहर की सभी सड़कों पर यातायात व्यवस्था सुगम करने में सभी दुकानदार पुलिस का सहयोग करने का भरोसा दिया है। परिवार का पालन पोषण करने के लिए जल्द ही दुकानें लगाने की अनुमति मांगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...