बिहारशरीफ, अप्रैल 8 -- रहुई, एक संवाददाता। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 गैबी में कार्यरत सफाई कर्मियों ने मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुँचकर न्याय की अपील की। सफाई कर्मियों का कहना है कि ड्यूटी के दौरान उनके साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की गई। इस संबंध में सफाईकर्मी संजू पासवान ने रहुई थाना में लिखित आवेदन भी दिया है। सफाईकर्मी संजू पासवान, हजारी डोम, गनौरी पासवान, मधुसूदन पासवान ने बताया कि वे गैबी मोहल्ले में नियमित सफाई कार्य कर रहे थे, तभी वहां मौजूद वार्ड पार्षद प्रतिनिधि से कहासुनी हो गई। जिसके बाद मारपीट में एक सफाईकर्मी का कपड़ा भी फट गया। कहा कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे काम का बहिष्कार करेंगे। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अलबेला राय ने कहा कि यदि ऐसी कोई बात हुई है, तो दोनों पक्षों से मिलकर समाधान निकाला जाएगा। थानाध्यक्ष क...