आजमगढ़, दिसम्बर 20 -- आजमगढ़, संवाददाता। शहर के रैदापुर पुराना पावर हाउस कार्यालय से पुलिस बिजलीकर्मी की बाइक उठा ले गई। उसे शुक्रवार को सीज कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से बिजली कर्मियों में आक्रोश है। बिजलीकर्मी अयोध्या प्रसाद ने आरोप लगाया कि वह अपने आवास से शहर के रैदोपुर पुराना पावर हाउस स्थित अपने कार्यालय पहुंचे। कार्यालय परिसर में अपनी बाइक खड़ी कर जाने लगे। तभी सिविल लाइन पुलिस चौकी के दरोगा और एक सिपाही आ गए। बाइक लेकर जाने लगे। बाइक के सारे कागजात उन्हें दिखाए। फिर भी वे नहीं माने। काफी देर बाद नम्बर प्लेट ठीक न होने का हवाला दिया। इसके बाद बाइक सीज कर दी। अयोध्या का कहना है कि पुलिस ने दुर्भावना से ग्रसित होकर कर्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...