बिहारशरीफ, मई 11 -- कार्यालय परिचारी परीक्षा में 8977 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित बिहारशरीफ के 15 केन्द्रों पर कड़ी निगरानी में ली गयी परीक्षा शेखपुरा और बरबीघा के 8 केंद्रों पर नकलरहित ली गयी परीक्षा फोटो 11 शेखपुरा 01 -शेखपुरा के इस्लामियां हाई स्कूल से परीक्षा देकर निकलते परीक्षार्थी। बिहारशरीफ /शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी) द्वारा रविवार को बिहारशरीफ के 15 केंद्रों पर कड़ी निगरानी में कार्यालय परिचारी पदों पर बहाली के लिए प्रारंभिक परीक्षा ली गयी। प्रभारी डीईओ अनिल कुमार ने बताया कि परीक्षा में 2971 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि, 8977 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 से दो बजे तक ली गयी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर तीन-तीन स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारिय...