सासाराम, मई 12 -- सासाराम, नगर संवाददाता। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कार्यालय परिचारी के पद पर परीक्षा रविवार को जिले की 17 केंद्रों पर संपन्न हुई। परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय सासाराम और डेहरी अनुमंडल मुख्यालय में किया गया। लेकिन, परीक्षा से बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 17 केंद्रों पर कुल 11046 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन मात्र 2566 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 8490 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। 25 प्रतिशत से कम परीक्षाथिर्यों का शामिल होना परीक्षा केंद्रों पर चर्चा का विषय रहा। डीपीओ ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई। किसी भी केंद्र पर कदाचार को लेकर कोई परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया है। बताया जाता है कि व...