कटिहार, मई 11 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार प्राविधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत कार्यालय परिचारी पद के लिए जिले के 18 परीक्षा केंद्रों में रविवार11 मई को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में 7027 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक होगी। परीक्षा के दौरान सामान्य अंक गणित, सामान्य ज्ञान और सामान्य हिंदी से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश का समय सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। 11:00 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी और परीक्षा की समाप्ति तक जैमर सक्रिय रहेगा। डीएमव एसपी ने किया संयुक्त आदेश जारी परीक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने संयुक्त आदेश जारी कर कदाचार मुक्त वातावरण म...