बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- कार्यालय परिचारी के अभ्यर्थियों ने नियुक्ति को लेकर शिक्षा कार्यालय में किया प्रदर्शन 4 माह बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने से काफी आक्रोश है परिचारियों में अधिकारियों के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, नियुक्ति करने की मांग की फोटो : परिचारी नालंदा : जिला शिक्षा कार्यालय के बाहर शनिवार को प्रदर्शन करते नाराज कार्यालय परिचारी अभ्यर्थी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। कार्यालय परिचारी के अभ्यर्थियों ने नियुक्ति को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रदर्शन किया। चार माह बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने से परिचारियों में काफी आक्रोश है। उन्होंने प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी कर नियुक्ति करने की मांग की। उन्होंने 10 साल के लंबे इंतजार के बाद परीक्षा दी। परिणाम आया, काउंसिलिंग हुई और मेधा सूची मे...