किशनगंज, मई 12 -- किशनगंज, संवाददाता। जिला मुख्यालय के 12 केंद्रों में रविवार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संचालित कार्यालय परिचारी की लिखित परीक्षा कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई। परीक्षा में निर्धारित अभ्यर्थियों से कम संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा में 6290 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। जिसमें महज 993 अभ्यर्थी ही शामिल हुए और 5297 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा एक पाली में हुई। परीक्षा पहली पाली में 12 बजे से शुरू होकर 2 बजे सम्पन्न हुई। कई परीक्षार्थी परीक्षा से दो-तीन घंटे पूर्व ही केंद्र पहुंचने लगे थे। मुख्य द्वार पर चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है। इंटर हाई स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल, लाइन उर्दू मिडिल स्कूल व नेशनल हाई स्कूल, ओरियंटल पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, सेंटजेवियर्स...