दरभंगा, मई 10 -- दरभंगा। बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कार्यालय परिचारी की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन शनिवार को नगर क्षेत्र के 20 केन्द्रों पर 12 से दो बजे तक होगा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जैमर लगा रहेगा। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश का समय सुबह नौ से 11 बजे तक है। 11 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा से सम्बद्ध सभी अभ्यर्थियों को वेबसाइट से डाउनलोड किये गए ई-प्रवेश पत्र एवं एक फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ ही प्रवेश दिया जायेगा। साथ ही इसके अतिरिक्त कोई अन्य कागजात या कलम के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा। मुख्य प्रवेश द्वार पर उनके ई-प्रवेश पत्र एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र से फोटो के मिलान करने के बाद ही अभ्यर्थी को प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थी अपने साथ पेन भी नहीं लेकर आयेंगे। पेन आयोग की ओर से ...