आरा, मई 11 -- -दोपहर 12 बजे से दो बजे तक एक पाली में हुई परीक्षा -परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में उपलब्ध करायी गयी कलम -सामान्य ज्ञान और अंक गणित के सवालों ने किया परेशान आरा। निज प्रतिनिधि विज्ञान, प्रावैद्यिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार की ओर से आयोजित कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। गहन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी भी बनाई गई। इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को आयोग की ओर से उपलब्ध कराई गई कलम दी गई। परीक्षार्थी को कलम लेकर आने पर भी मनाही थी। जूता पहन कर आने वालों का गेट पर ही जूता उतरवा दिया गया। परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति की बात करें तो महज 25 प्रतिशत ही अभ्यर्थी शामिल हुए। बड़ी संख्या में परीक्षार्थ...