सिमडेगा, मई 18 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। कांग्रेस पार्टी के कार्यालय हेतु जमीन की खरीदारी करने हेतु भू-संपदा समिति की बैठक शनिवार को पार्टी कार्यालय मे हुई। बैठक में मुख्य रुप से विधायक भूषण बाड़ा एवं विधायक विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे। मौके पर चिंहित जमीन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गई। इसके बाद दोनों विधायक, जिलाध्यक्ष एवं भू-संपदा समिति में शामिल सदस्यों ने जमीन का भैतिक सत्यापन हेतु स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर जमीन के मालिकों से जमीन की प्रकृति, कब्जा रजिस्टर 02 में दर्ज नाम एवं वंशावली की जानकारी प्राप्त कर भौतिक रूप से जमीन सम्बंधित दस्तावेजों को जमा करने का आग्रह किया। मौके पर समिति के डेविड तिर्की, जोनसन मिंज, प्रदीप केशरी, जोसिमा खाखा, संतोष सिंह, विशाल तिर्की, सामरोम पॉल टोपनो, रावेल लकड़ा, सीमा सीता एक्का, अमित डुंगडुंग, फ्...