चतरा, मई 8 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड के बीआरसी कार्यालय जोरी में विद्यालयों के सोशल ऑडिट के दौरान सरकारी राशि के दुरुपयोग और गबन करने का एक मामला प्रकाश में आया है। जिसे प्रखंड प्रमुख ममता कुमारी ने काफी गंभीरता से लिया है। ममता कुमारी ने बताया कि बीआरसी कार्यालय के सौन्द्रीयकरण के नाम पर भारी अनियमिता बरती गयी है। बाजार के कीमत से 10 गुना से लेकर 4 गुना तक विभिन्न सामानों का कीमत लगाकर फर्जी बिल बनाने की बात सामने आया है। प्रमुख ममता कुमारी ने बताई की बीआरसी कार्यालय में लगाए गए विभिन्न सामग्रियों की खरीदारी का फर्जी बिल बनाकर सरकारी राशि का बंदरबांट किया गया है। खरीदारी किए गए सामग्री का बिल प्रमुख और मौके पर मौजूद बीडीओ के द्वारा मांगा गया। इसके बाद सभी बिल उपलब्ध कराया गया। समान खरीदारी के बिल वाउचर को देखने के बाद सभी...