गढ़वा, जुलाई 31 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत प्रशासनिक कार्यों की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को डीसी दिनेश कुमार यादव ने मझिआंव और बिशुनपुरा प्रखंड कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयों की उपस्थिति व्यवस्था, अभिलेखों के संधारण, योजनाओं के क्रियान्वयन और साफ-सफाई की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया। डीसी ने कार्यालय में उपस्थिति रजिस्टर, योजनाओं से संबंधित फाइलें, लाभुक सूची और विभिन्न योजनाओं के भौतिक व वित्तीय प्रगति से जुड़े दस्तावेजों की जांच की। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि कुछ जगहों पर अद्यतन प्रविष्टियों में लापरवाही बरती जा रही है। उसपर उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त रजिस्टर और अभिलेख समय से अद्यतन किए जाएं। साथ ही कहा कि कार्या...