नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- केंद्रीय मंत्री सहित कई नेताओं ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता कार्यालय केवल एक भवन नहीं, कार्य का आलय होना चाहिए, क्योंकि जैसा कार्य होगा, वैसी ही परिषद बनेगी। संगठन में आत्मा और बुद्धि के साथ शरीर भी आवश्यक है, अधिक तामझाम की आवश्यकता नहीं, अपितु मध्यम मार्ग अपनाना चाहिए। उक्त बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रकल्प एईआईएल (अंतर-राज्य छात्र जीवन-दर्शन) के केंद्रीय कार्यालय 'यशवंत' के उद्घाटन अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन राव भागवत ने कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर विद्यार्थी सहयोग से कार्यालय की स्थापना एक बड़ी उपलब्धि है। हमने इस कार्यालय का नाम 'यशवंत रखा है, जिसे यशवंतराव जी के जन्म शताब्दी वर्ष में स्थापित किया गया। ...