बागपत, सितम्बर 17 -- नगर बिनौली रोड स्थित पुलिस चौकी के नजदीक एब्रो एनीमल ब्रीडिंग रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन मुर्रा बुफलो प्रोगेनी टेस्टिंग प्रोजेक्ट के कार्यालय से चोरों ने लाखों रुपये के मोबाइल, लैपटॉप कैमरा, डीवीआर आदि उपकरण साफ कर दिए। घटना का रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई। बिनौली पुलिस चौकी के सामने चौधरी चरण सिंह विहार में एब्रो एमबीपीटी का कार्यालय है। कार्यालय में तैनात डा. संदीप कुमार पांडेय के अनुसार 13 सितंबर की शाम साढ़े पांच बजे वह कार्यालय बंद कर गए थे। 15 सितंबर को सुबह साढ़े चार बजे कार्यालय का दरवाजा खोला तो सभी लाइटें बंद थीं और अंदर दरवाजे और लोहे की सभी अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। कार्यालय में रखे नए और पुराने लैपटॉप और मोबाइल, डिजिटल कैमरा, सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर आदि महत्वपूर्ण सामान गायब था। लैपटॉप और मोबाइलों के साथ ह...