गोपालगंज, दिसम्बर 10 -- सिधवलिया। एक संवाददाता सिधवलिया अंचल कार्यालय में बुधवार को किए गए औचक निरीक्षण के दौरान सामने आई गंभीर शिथिलता को देखते हुए डीएम पवन कुमार सिन्हा ने अंचल कार्यालय के डाटा ऑपरेटर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। डीएम के अचानक पहुंचने से कार्यालय कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं उजागर हुईं। डीएम सिन्हा ने विभिन्न सेक्शनों का भ्रमण कर राजस्व अभिलेखों की जांच की। सहायक रोकड़ पंजी, सामान्य रोकड़ पंजी और भू-राजस्व रोकड़ पंजी समेत कई महत्वपूर्ण रजिस्टर अव्यवस्थित और अद्यतन नहीं मिले। जिस पर उन्होंने गहरा असंतोष जताया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी फाइलें और रजिस्टर समय पर और सही स्थिति में रखे जाएं। लापरवाही या देरी किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान वरीय उप सम...