रांची, मई 22 -- बुंडू, संवाददाता। बुंडू एसडीओ किष्टो कुमार बेसरा ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में अपने अधीनस्थ सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीओ ने कार्यालय के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी काम से अनुमंडल कार्यालय आने वाले आम जनों से वे अच्छा व्यवहार रखें। उनकी समस्याओं को शांति से सुने और उसका निदान करें। यदि किसी कारण से उनका कोई काम लंबित है तो उन्हें कारण समझाते हुए तथ्यों से अवगत कराएं। आम लोगों का कोई भी काम लंबित नहीं रहना चाहिए। बैठक के बाद एसडीओ ने कहा कि काम नहीं होने पर लोग उनसे भी सीधे मिलकर अपनी समस्या रख सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...