सिमडेगा, फरवरी 23 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह ने प्रखंड के बम्बलकेरा पंचायत भवन एवं सदर प्रखंड के जोकबहार पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पंचायत भवन बंद पाए जाने पर डीसी ने नाराजगी व्‍यक्‍त की। डीसी ने कहा कि पंचायत भवन एक सरकारी पंचायत कार्यालय है और कार्यालय अवधि में किसी भी स्थिति में पंचायत भवन को बंद नहीं रखना है। उन्होंने कहा कि मुखिया, पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सेवक के अनुपस्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में उप मुखिया या पंचायत के वार्ड सदस्य को रहकर पंचायत भवन को खुला रखना है। डीसी बम्बलकेरा पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य भवन में पदस्थापित नर्स से उनके दैनिक कार्यों की जानकारी ली। वहीं जोकबहार आयुष्मान मंदिर का भी निरीक्षण किया गया। आयुष्मान मंदिर के सभी...