मऊ, फरवरी 4 -- मऊ। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर बिजली क्षेत्र के नीजीकरण की चल रही प्रक्रिया के विरोध कार्यक्रम के अन्तर्गत बिजली कर्मियों का विरोध सभा सोमवार को भी जारी रहा। सहादतपुरा हाइडिल कालोनी के प्रांगण में स्थित कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल के मुख्य द्वार पर शाम सवा पांच बजे शान्तिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। चेताया कि निजीकरण का निर्णय वापस होने तक संघर्ष समिति अपने संघर्ष को शान्तिपूर्ण लोकतांत्रिक ढ़ंग जारी रखेगी। सूर्यदेव पाण्डेय ने कहा कि निजीकरण के लिए संविदाकर्मियों को बड़े पैमाने पर मनमाने ढ़ंग से हटाया जा रहा है। जिससे पूरे प्रदेश में बिजली कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। निजीकरण से हजारों संविदा कर्मियों की सेवाएं समाप्त होगी तथा नियमित कर्मचारियों की छटनी होगी, जो कर्मचारियों के हित में...