बदायूं, जून 3 -- करीब एक वर्ष पहले नगर पालिका में कार्यालय की कुर्सी की जिम्मेदारी संभालने वाले वरिष्ठ लिपिक पर सभासद ने आरोप लगाये हैं। वहीं नगर पालिका में कार्यालय अधीक्षक के द्वारा अभद्रता करने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। कर्मचारियों ने सभासद को उस समय तो समझा लिया लेकिन सभासद ने सिटी मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र सौंपा है। कहा कि कार्यालय अधीक्षक पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह नगर पालिका में धरना करेंगे। मामला नगर पालिका की एकल खिड़की का है। सोमवार को नगर पालिका वार्ड संख्या 21 के सभासद आशीष कुमार नगर पालिका के प्रभारी ईओ व सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सिंह पाल को शिकायती पत्र दिया है। जिसके अनुसार सभासद आशीष कुमार नगर पालिका पहुंचे और कार्यालय अधीक्षक खालिद अली के कक्ष में गए लेकिन वह अपने कक्ष में नहीं थे। किसी ने बताया कि खालिद अली कार्या...