गढ़वा, फरवरी 1 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में कार्यालय अधीक्षक उमाकांत पांडेय के सेवानिवृत्ति होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि जिला प्रशासन परिवार उनके अनुकरणीय कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण और सेवा भावना के प्रति कृतज्ञता प्रकट करता है। साथ ही उनके स्वास्थ्य व उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। सरकारी सेवा में यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहती हैं। उससे पहले डीसी ने पुष्पगुच्छ देकर तथा शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। सेवानिवृत होने पर उमाकांत पांडेय ने कहा कि जीवन पथ पर आगे बढ़ने के लिए अपने कर्मक्षेत्र में संघर्ष अवश्य करें। अपने कार्य और दायित्व का सही तरीके से पालन करें। आपके कार्यों से ही आपकी और आपके कार्यालय की पहचान होती हैं। अपने कार्यों कि वजह से किसी अधिकारी ...