गुड़गांव, जनवरी 29 -- गुरुग्राम। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन अभियान व 100 दिन निक्षय शिविर की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक उपायुक्त अजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। उपायुक्त ने जिला स्तर पर टीबी उन्मूलन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा कर स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि सभी सरकारी कार्यालयों व कंपनियों में सघन स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएं। इससे लोगों को स्वस्थ रखने व समय पर बीमारियों का पता लगाने में मदद मिलेगी। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि जिले में टीबी नियंत्रण अभियान के सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहे हैं। अन्य जिलों के मुकाबले यहां पल्मोनरी मामले की दर कम है, इससे संक्रमण विस्तार की संभावना कम होने के संकेत मिलते हैं। उन्होंने कहा कि समय पर अधिक से अधिक स्क्रीनिंग से यह सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। टीब...