मैनपुरी, अगस्त 14 -- आज जिलेभर में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रात: 6 बजे से तीन किमी दौड़ का आयोजन स्टेडियम से ब्रह्मदेव मंदिर तक व वापस स्टेडियम तक की जाएगी। प्रात: 7:30 बजे से चेयरमैन, ईओ, बीएसए, डीआईओएस के संयोजकत्व में नगर पालिका प्रांगण स्थित शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण, घंटाघर, बजाजा बाजार होते हुए पालिका तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि प्रात: 8 बजे सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों एंव गैर सरकारी प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, सामूहिक प्रतिज्ञा व राष्ट्रीय भावना से प्रेरित कार्यक्रमो का आयोजन होगा। प्रातः 8.30 बजे शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रम आयोजित होगें। प्रातः 9 बजे वृहद स्तर पर पौधरोपण कि...