महाराजगंज, जुलाई 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने विभिन्न कार्यालयों के निरीक्षण के बाद सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाई जाए। ऐसा न होने पर शमन शुल्क की वसूली की जाएगी। उन्होंने लिपिकीय वर्गीय कक्षों में बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एआरटीओ, विकास भवन सहित विभिन्न कार्यालयों के निरीक्षण में उचित अभिलेखीय रखखाव न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए डीएम ने आदेश दिया कि अभिलेखों का व्यवस्थित रखरखाव किया जाए। निष्प्रयोज्य अथवा जिन अभिलेखों की समयावधि पूर्ण हो चुकी है, उनका नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने निर्मित शौचालयों की नियमित साफ-सफाई कराने और इसके लिए जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा शौचालय गोद लिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्र...