बोकारो, दिसम्बर 24 -- बोकारो, प्रतिनिधि। गूड गर्वनेंस वीक के अवसर पर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक जनोन्मुखी, पारदर्शी, जवाबदेह एवं संवेदनशील बनाना रहा। मौके पर पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र सुनील भास्कर, उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, डीडीसी शताब्दी मजूमदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। आईजी भास्कर ने कहा कि कार्यालयों में शिकायत व अनुरोध लेकर आने वाले आम नागरिकों के साथ सम्मानजनक व मानवीय व्यवहार किया जाना चाहिए। शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पावती रसीद अनिवार्य रूप से दी जाए। उन्होंने कहा कि कई बार कार्य की व्यस्तता के कारण फोन कॉल रिसीव नहीं हो पाती, परंतु प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मियों को कॉल बैक क...