मुजफ्फरपुर, मार्च 14 -- बंदरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों का गुरुवार को विधायक निरंजन राय ने निरीक्षण किया। इस दौरान कई कार्यालयोंuÔ को बंद देखकर नाराजगी जताई। विधायक ने बताया कि लोगों द्वारा लगातार शिकायत मिलने के बाद निरीक्षण किया गया है। कृषि विभाग, श्रम विभाग विभाग समेत कई कार्यालय बंद दिखे। इसकी वरीय पदाधिकारी से शिकायत की जाएगी। इस दौरान फाइलों और जन कल्याणकारी योजनाओं क निष्पादन की समीक्षा की। लंबे समय से लंबित फाइलों के समय पर निष्पादन का निर्देश दिया, ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को समय पर मिल सके। इस मौके पर बीडीओ आमना वसी, सीओ अंकुर राय, पीएचसी प्रभारी डॉ. नौशाद अहमद, डॉ. आदित्य कृष्णा, पीओ कुमार सुशांत भी मौजूद रहे। इधर, विधायक निरंजन राय और सीओ अंकुर राय ने पटसारा में अग्निपीड़ित चार परिवा...