बेगुसराय, अप्रैल 21 -- बखरी, निज संवाददाता। प्रखंड स्तरीय कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक सोमवार को प्रखंड सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज कुमार ने की। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी राय, सचिव सह बीडीओ महेश चंद्र, सीओ राकेश कुमार चौधरी, पीएचडी के सहायक अभियंता, प्रशिक्षु प्रखंड कृषि अधिकारी, प्रखंड पशुपालन अधिकारी, बिजली जेई रवि कुमार, शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक गौतम कुमार सिंह, सांख्यिकी अधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय कार्यान्वयन के सभी सदस्य उपस्थित हुए। जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे 20 सूत्री कार्यक्रम को सुचारु पूर्वक पूरे प्रखंड में संचालित करने के लिए सदस्यों एवं अधिकारियों के बीच मुख्य मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्...