औरंगाबाद, मई 17 -- सदर प्रखंड कार्यालय में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक अध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें बीडीओ सहित अन्य विभागों के अधिकारी थे। अध्यक्ष ने कहा कि बैठक का उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का का समाधान करना है। बारी-बारी से विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई। मनरेगा में सौ दिनों के रोजगार की उपलब्धता, लंबित योजनाओं की स्थिति और मजदूरी भुगतान की पारदर्शिता, प्रधानमंत्री आवास योजना में किश्त भुगतान में विलंब और एमआईएस रिपोर्टिंग में लापरवाही, हर घर नल-जल योजना में जलापूर्ति में बाधा और अधूरी पाइपलाइन की शिकायतों, जल-जीवन-हरियाली अभियान में वर्षा से पूर्व जल संरक्षण, शिक्षा विभाग में मध्याह्न भोजन, छात्रवृत्ति, भ...