लखीसराय, मई 19 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा स्थित पार्टी के कार्यालय परिसर में रविवार को हुई पार्टी की सामान्य बैठक में सीपीआई के राज्य सचिव का. रामनरेश पांडेय ने संबोधित करते हुए यहां के पूर्व एमएलए तथा दुनिया भर में चर्चित किसान मजदूर नेता का. स्व. पंडित कार्यानंद शर्मा को अद्वितीय नेता कहा। उन्होंने स्वर्गीय शर्मा के साथ यहां के स्वतंत्रता सेनानियों के 1942 की क्रांति में अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष को याद किया तथा कहा कि पार्टी की स्थापना का शताब्दी वर्ष देश भर में मनाया जा रहा है। वे यहां पार्टी के संगठन विस्तार तथा सदस्यता अभियान में वृद्धि के लिए आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे केन्द्र की मोदी सरकार की अमेरिका परस्त विदेश नीति की आलोचना करते हैं। भारत ने अमेरिका के दवाब में भारत-पाकिस्तान के बीच के युद्ध म...