मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नल जल योजना के तहत कार्यादेश के बावजूद काम शुरू नहीं करने वाले ठेकेदारों पर दंडात्मक कार्रवाई होगी। इसके घेरे में उन प्रोजेक्ट के ठेकेदार भी आएंगे, जिन्होंने निर्धारित समय सीमा में काम पूरा नहीं किया है। इसको लेकर जल कार्य शाखा की समीक्षा बैठक में मेयर निर्मला साहू ने कार्यपालक अभियांता व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक में मेयर ने प्रोजेक्ट पूरा होने के बावजूद लोगों को पानी नहीं मिलने की शिकायतों पर नाराजगी जताई। साथ ही ठेकेदारों की लेटलतीफी और लाखों खर्च के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिलने के संबंध में एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी। जिला स्कूल पंप हाउस में पंप खराब, सिकंदरपुर में पंप फेल, वार्ड तीन में पाइपलाइन का विस्तार नहीं होने व अन्य गड़बड़ी की बात सामने आने पर मेयर ने जल्दी सम...