बस्ती, नवम्बर 8 -- बस्ती। डीपीआरओ घनश्याम सागर ने कार्य स्थल से अनुपस्थित रहने वाले सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया। सफाई कर्मी राममणि यादव पर आरोप है कि वह अपनी ग्राम पंचायत कलानीकला के राजस्व ग्राम कलानी खुर्द विकास खण्ड-विक्रमजोत में निरीक्षण के दौरान शुक्रवार को अनुपस्थित पाए गए। इसकी सूचना एडीओ पंचायत ने अपनी जांच आख्या के आधार पर दर्ज दी। इसके अलावा वह अपने कार्यस्थल पर नियमित रूप से उपस्थित होकर कार्य नहीं करते हैं और पद के दायित्व का पालन नहीं करते हैं। यह कर्मचारी आचरण नियमावली का घोर उल्लंघन है। डीपीआरओ ने निलम्बन अवधि में राजमणि यादव को जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि के तौर पर अर्द्धवेतन देने करा निर्देश दिया है। इस प्रकरण की जांच एडीओ पंचायत साऊंघाट करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...