काशीपुर, अगस्त 28 -- -मेयर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के जुड़े विभागों व कार्यदायी संस्थाओं की ली बैठक काशीपुर। मेयर दीपक बाली ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए योजना से जुड़े विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं की बैठक कर निर्माण कार्यों की समीक्षा की। मेयर ने कहा कि कार्यदायी संस्थाएं व विभाग अपने-अपने कार्य स्थल पर हेल्पिंग डेस्क बनाएं और लाभार्थियों की समस्याओं को सुनकर उनका यथासंभव समाधान करें। गुरुवार की दोपहर नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में योजना के लाभार्थियों ने बिजली, पानी और लग रहे ब्याज का मुद्दा उठाया। मेयर ने समस्याओं के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों से संवाद कायम किया। मेयर ने कहा कि रजिस्ट्री सहित अन्य समस्याओं के संबंध में जहां भी कहीं विभागों को कोई परेशानी आ रही हो वह उन्हें...