धनबाद, दिसम्बर 2 -- धनबाद। एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में सोमवार को कार्यस्थल पर लैंगिक समानता और संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित कार्यशाला में आईआईटी की प्रो मधुलिका गुप्ता ने कहा कि हमें कार्यस्थल पर व्याप्त भेदभाव को दूर कर समानतापूर्ण वातावरण बनाने पर बल देना चाहिए। यौन उत्पीड़न से बचाव व सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए उन्होंने आंतरिक शिकायत समिति गठित करने का सुझाव दिया। प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में मुख्य रूप से लैंगिक रूढ़िवादिता का खंडन, कार्यस्थलों पर महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना, यौन उत्पीड़न की रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन चर्चा करना है। संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ आकांक्षा शर्मा ने किया।। मौके पर सभी विभागों के शिक्षक-शिक्षिकाएं व शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हि...