देवघर, जुलाई 20 -- देवघर। राजकीय श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। संतालपरगना प्रमंडल दुमका के क्षेत्रीय उपनिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. सीके शाही ने सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी की उपस्थिति में जिला स्तर के प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में मेला के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों, योजनाओं और सुविधाओं को लेकर गहन चर्चा की गई। डॉ. शाही ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेला अवधि में सभी डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी अपने-अपने कार्यस्थल पर समय से उपस्थित रहें और श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पण भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि बाबानगरी में आने वाले कांवरियों की सेवा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी शिविरों में स्वास्थ्य सेवा से संबंधित व्यवस...