बिजनौर, फरवरी 25 -- कॉर्बेट प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यशाला के दौरान कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए जागरूक किया गया। मंगलवार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला की पहल के चलते कालागढ़ स्थित वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र के सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई। विभागीय अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से पोश एण्ड अनप्लग्ड गाइड के हिन्दी संस्करण का विमोचन करके कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पोश अधिनियम, नेतृत्व की भूमिका, पेशेवर व्यवहार तथा अनुचित आचरण के बीच की महीन रेखा सहित सुरक्षित कार्य संस्कृति के महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई। भूमिका निभाने का अभ्यास, वास्तविक जीवन के केस स्टडीज, वीडियो- आधारित लर्निंग और इंटरएक्टिव चर्चाओं पर मंथन किया गया। कार्यस्थल की सुरक्षा को उत्...