बोकारो, फरवरी 22 -- बीएसएल के शॉप कार्मिक के द्वारा कार्यस्थल पर मानव संसाधन संबद्धता संवाद से प्रगति नामक कार्यक्रम की श्रृंखला शुक्रवार को शुरू की गई है। आरएमपी, सिंटर प्लांट , एसएमएस 2 व सीसीएस , सीआरएम -1 व 2, सीआरएम -3 विभाग में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एमआईबी (मेडिकल इनवैलिडेशन बोर्ड), सामूहिक बीमा योजना, शिकायत पोर्टल, बायोमेट्रिक प्रणाली, एचसीएम-प्रखर व नए एचआरएमएस मॉड्यूल, संविदा कर्मियों का मेडिकल चेकअप, श्रम उत्पादकता, सेल /बीएसएल की विस्तार योजना,कर्मचारी सहायता (ईएपी), सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता जैसे मुख्य विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। विभिन्न विभागों में आयोजित कार्यस्थल पर मानव संसाधन संबद्धता संवाद से प्रगति कार्यक्रम में प्रत्येक विभाग से लगभग 35 कर्मचारियों ने भाग लिया और सभी ने अपने प्रश्न...