जहानाबाद, दिसम्बर 10 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। गृह रक्षा वाहिनी जिला कार्यालय में महिलाओं का कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण प्रतिषेध और प्रतितोष अधिनियम के तहत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अग्निशमन पदाधिकारी रश्मि ने की। इस मौके पर उन्होंने लैंगिक उत्पीड़न के संबंध में विस्तार से परिभाषित की तथा इंटरनल गठित कमेटी के संबंध में कमेटी के कार्य एवं अधिकार के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने सी बॉक्स पोर्टल के प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से चर्चा की एवं पोर्टल से समस्याओं के संबंध में जानकारी करने की विधि बताया। कार्यशाला के दौरान महिलाओं की शिकायत आने पर त्वरित जांच कर कार्रवाई करने तथा कार्य स्थल पर महिला एवं पुरुष कर्मी को आपस में महिला पुरुष के भेदभाव नहीं रखते हुए स्वस्थ वातावरण रखने को कहा। कार्यशाला मे...