गोपालगंज, अप्रैल 30 -- व्यवहार न्यायालय के पुराने भवन के सभागार में बुधवार को आयोजित किया गया विधिक जागरूकता कार्यक्रम कार्यक्रम में व्यवहार न्यायालय की महिला न्यायिक पदाधिकारी,अधिवक्ता, कर्मचारी व पीएलवी आदि हुए शामिल गोपालगंज, विधि संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज के तत्वावधान में बुधवार को व्यवहार न्यायालय के पुराने भवन के सभागार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष), अधिनियम 2013 के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में व्यवहार न्यायालय की महिला न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, कर्मचारी एवं पीएलवी आदि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एडीजे पांच मिस विभा द्विवेदी ने बताया कि प्रत्येक विभाग में कंप्लेंट कमेटी का गठन किया जाना है। यह कमेटी ...