पूर्णिया, दिसम्बर 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला में महिला सशक्तिकरण और जागरूकता को मजबूत करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाते हुए जिला मुख्यालय में सखी वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित सभी प्रमुख योजनाओं की विस्तृत जानकारी जीविका से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मियों को दी गई। इनमें वन स्टॉप सेंटर, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन, मिशन शक्ति के अंतर्गत सभी उपयोजनाएँ तथा मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना प्रमुख रूप से शामिल रहीं। सत्र के दौरान प्रतिभागियों को इन योजनाओं के उद्देश्य, लाभ, क्रियान्वयन प्रक्रिया एवं महिलाओं के लिए उपलब्ध सहायता सेवाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। साथ ही जिला के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को पॉश अधिनियम 2013 के प्रावधानों, स...