अररिया, नवम्बर 19 -- अररिया, संवाददाता कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न को लेकर मंगलवार को डीआरडीए सभागार में संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईसीडीएस की डीपीओ कविता कुमारी ने की। दी गई जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में जिले के सभी सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिकाएं शामिल हुईं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्यस्थलों पर महिलाओं के लिए सुरक्षित, सम्मानजनक और भेदभाव-मुक्त वातावरण सुनिश्चित करना था। अधिकारियों को संबंधित एक्ट के प्रावधानों, शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया और महिलाओं के अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि अधिनियम के तहत प्रत्येक संस्थान में आंतरिक शिकायत समिति का गठन अनिवार्य है, जो यौन उत्पीड़न से संबंधित मामलों की जांच करती है। शिकायत दर्ज करने की समय-सीमा 3 महीने निर्धारित है। जांच ...