रांची, नवम्बर 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा के आंतरिक शिकायत समिति की ओर से 'कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा: चुनौतियां और पहल', विषय पर सोमवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। डॉ सुनीता केशरी, अध्यक्ष, आईसीसी, बीआईटी मेसरा ने कहा कि कार्यस्थल पर सुरक्षित और समावेशी वातावरण बनाए रखना आईसीसी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। कुलपति प्रो इंद्रनील मन्ना ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम अधिनियम की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। उन्होंने वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से इस अधिनियम के कानूनी और सामाजिक पहलुओं की महत्ता पर चर्चा की। मुख्य वक्ता सुनीता मेहता, पूर्व आईसीसी अध्यक्ष, सीएमपीडीआईएल और अपूर्वा विवेक, संस्थापक, हाशिया सोशल-लीगल सेंटर फॉर वीमेन ने ने पॉश अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों, संवैधानिक संरक्ष...