गोरखपुर, अक्टूबर 15 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर नगर निगम के कर्मचारियों ने अपनी वर्षों पुरानी मांगों और कार्यस्थल पर बढ़ती असुरक्षा के विरोध में बुधवार को नगर निगम मुख्यालय पर सांकेतिक धरना दिया। यह विरोध प्रदर्शन स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले 13 अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक चल रहे आंदोलन का हिस्सा था। धरने के बाद नगर आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें जल्द से जल्द सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई। बुधवार को एक दिवसीय सांकेतिक धरना पर बैठे स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष राम प्रकाश सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान साल 2017 से लंबित हैं, लेकिन शासन स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कई दौर की बातचीत और कार्यवृत्त जारी होने के बाद भी शासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बता...