लोहरदगा, जुलाई 9 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन के उपाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन में कार्यसमिति सदस्य निर्वाचित करने पर लोहरदगा जिला मारवाड़ी समाज ने हर्ष व्यक्त करते हुए राकेश कुमार शर्मा गोपू को बधाई और शुभकामनाएं दी है। मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि इन्हें प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य में रखे जाने पर समाज में और मजबूती आएगी। राकेश शर्मा काफी जुझारू के साथ-साथ हर एक कार्य बहुत ही गंभीरता से लेते हुए सोच समझ कर ही वह कार्य करते हैं। जिससे भविष्य में किसी को परेशानी का सामना करना ना पड़े। इनका अनुभव प्रांतीय समिति को काफी काम आएगा। बधाई और शुभकामनाएं देने वालों में जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, शिवप्रसाद राजगढ़िया , सीताराम सराफ, पवन पोद्दार, पवन सर्राफ, किशोर बंका, ...