चाईबासा, फरवरी 25 -- चाईबासा। खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग जिला आपूर्ति शाखा के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया । इस अवसर पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य राशन डीलरों की क्षमता का विकास करना है, ताकि लोगों को राशन मिलने मे दिक्क़त नहीं हो। जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम,2013 के अंतर्गत पारदर्शिता एवं निगरानी के लिए जिला,प्रखंड, पंचायत एवं जन वितरण प्रणाली दुकान के स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी दी गई।विपणन सचिव सुशील कंडीर ने झारखंड राज्य आकस्मिकता खाद्यान्न कोष" की जानकारी दी एवं उपयोग के संबंध में बताया. तकनीशियन तपन के द्वारा ई पास मशीन के तकनीकी समस्याओं का निराकरण किया गया। सदस्य, जिला उपभोक्ता फोरम के राजीव कुमार के द्वारा उपभोक्ता अध...