रुद्रपुर, जुलाई 1 -- रुद्रपुर संवाददाता। दिल्ली पब्लिक स्कूल में मंगलवार को शिक्षकों के मानसिक और भावनात्मक सशक्तिकरण के लिए एक विशेष माइंड प्रोग्रामिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और माइंड ट्रेनर हरमन सिंह ने इस सत्र का नेतृत्व करते हुए सकारात्मक सोच और आत्मबल बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यशाला का विषय 'माइंड प्रोग्रामिंग: अपनी सोच को दिशा दो था, जिसे लेकर शिक्षकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर और मंत्रोच्चारण के साथ हुई। हरमन सिंह ने कहा कि हमारी सोच ही हमारे जीवन की दिशा निर्धारित करती है। उन्होंने बताया कि यदि मन को सकारात्मक भावनाओं और विचारों से प्रशिक्षित किया जाए तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना संभव है। इस कार्यशाला में दिल्ली पब्लिक स्कूल के अलावा जेसीज पब्लिक स्कूल के...