रांची, फरवरी 11 -- रांची, संवाददाता। रिम्स लैब मेडिसिन की ओर से डाइग्नोस्टिक टेस्ट स्टडी मेटा एनालिसिस पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन मंगलवार को रिम्स निदेशक प्रो राजकुमार ने किया। उन्होंने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से सभी स्वास्थ्यकर्मियों और शोधकर्ताओं के बीच ज्ञान का आदान-प्रदान किया जा सकेगा, जिससे मरीजों के बेहतर उपचार के लिए साक्ष्य-आधारित परीक्षणों एवं पद्धतियों में प्रगति को बढ़ावा मिलेगा। रिम्स के अलावा उषा मार्टिन विश्वविद्यालय, एसबीएमसीएच हजारीबाग, झारखंड राय विश्वविद्यालय, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय और आईसीएमआर एनआईआरबीआई कोलकाता सहित विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से करीब 30 से अधिक चिकित्सकों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को साक्ष्य-आधारित परीक्षणों के विषय पर शिक्षित करना था, त...